Tokyo Olympics 2021: Bajrang Punia receives grand welcome at Delhi airport| वनइंडिया हिन्दी

2021-08-09 66




Wrestler Bajrang Punia, who won India's second bronze medal in wrestling at the Tokyo Olympics, was accorded a warm welcome at the Delhi airport. A huge crowd came to welcome him. Let us tell you that Nazarang had won the bronze medal for India. India has broken its own record of 2012 London Olympics by winning 7 medals in this year's Olympics. India has won 4 bronze, 2 silver and 1 gold medal which Neeraj Chopra won India in javelin throw.



टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को कुश्ती में दूसरा ब्रॉन्ज़ मेडल जीताने वाले पहलवान बजरंग पुनिया का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए भारी मात्रा में भीड़ उमड़ कर आयी। बता दे की नजरंग ने भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया था। भारत ने इस साल ओलंपिक्स में 7 मेडल्स जीत कर 2012 लंदन ओलंपिक्स का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने 4 ब्रॉन्ज़, 2 सिल्वर और 1 गोल्ड मेडल जीता है जो नीरज चोपड़ा ने भारत को जेवलिन थ्रो में जिताया था।

#TokyoOlympics2021 #BajrangPunia #DelhiAirport